दुमका, सितम्बर 27 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका-साहिबगंज हाईवे पर मुफस्सिल थाना अन्तर्गत दोंदिया गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्का से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की देर रात में हुई। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि मृतक पैदल था। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया है। शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की गई, पर पहचान नहीं हो पाई। 72 घंटे के अंदर शव की पहचान नहीं हुई तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दुमका के राजबांध गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की शाम में हुई। बताया जाता है कि युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए दुमका के...