दुमका, अक्टूबर 24 -- झारखंड के दुमका जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दिव्यांग आदिवासी लड़की से रेप के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई और बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए दुमका मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंगलवार को जब वह और उनकी पत्नी बोलने व सुनने में अक्षम अपनी 13 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़कर काम पर गए थे, तब उसी गांव का निवासी आरोपी उनकी झोपड़ी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और उनकी बेटी से दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता को चलने-फिरने में भी दिक्कत है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि जब माता-पिता लौटे, तो...