दुमका, जून 23 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात हुई झमाझम बारिश से नदिया उफान पर है। वही खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है। हालांकि हुई बारिश से लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली है, जबकि इसको लेकर अन्नदाता काफी चिंतित हैं। जयदेब महतो, किंकर महतो,नरेश सिंह,मानधन सिंह, संजय सिंह,भीम सिंह, संजय पंडित, सुखदेव राय आदि किसानों ने जानकारी देते हुए कहा कि टाइगर, सुफला ,श्रवण मुक्ति जैसे (हाइब्रिट)उन्नत किस्म की धान बीज मंहगे दरों में खरीद कर रोहिणी नक्षत्र में काफी मात्रा में धान बीज की बुआई किया है लेकिन हुई बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने से बीज नष्ट होने की संभावनाएं हैं। शिकारीपाड़ा में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में रविवार दोपहर से हुई तेज बारिश...