दुमका, नवम्बर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। बुधवार को दुमका शहर के दुधानी कमला बाग क्लोनी में सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जयंती पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर गुरु की वाणी, शब्द कीर्तन, अरदास और लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और गुरु नानक देव जी के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु की वाणी और शब्द कीर्तन ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। लंगर प्रसादी में खीर, पुड़ी, बुंदिया और अन्य भोज्य सामग्रियों को परोसा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...