दुमका, नवम्बर 2 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने लगातार 58 वां सप्ताह भी धरना रविवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर दर्जनों स्थानीय लोगों ने बीजीआर कंपनी और डब्ल्यू पीडीसीएल के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए यहां से कोयला रैक स्थांतरित कर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। गौरतलब है कि दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक के कारण स्थानीय नागरिक काफी परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। कोयला रैक से उठने वाला डस्ट आम आदमी के साथ हजारों नौनिहालों पर बूरा प्रभाव डाल रहा है। आस पास दर्जनों शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी बिमार बना रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोग दो वर्षों से धरना प्रदर्शन कर विरोध जताने के साथ वरीय से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर...