दुमका, फरवरी 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपराजधानी दुमका में एक शाम दुमका नरेश के नाम कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथ में पताका लेकर विभिन्न मार्गों से गुजरे। निशान यात्रा में पांच सौ से अधिक श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया। निशान यात्रा छोटी ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी। शहर के श्री अग्रसेन भवन, नीचे बाजार, मारवाड़ी चौक, बड़ी ठाकुर बाड़ी, टीन बाजार और टाटा शोरूम होते हुए दादी श्याम मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुआ। निशान यात्रा में श्याम भक्तों के बीच कोलकाता से आए हुए नृत्य मंडली कलाकारों के द्वारा नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। निशान यात्रा में सूरजगढ़ राजस्थान से भी कलाकार श्याम भक्त पहुंचे हुए थे। यात्रा के दौरान श्याम भक्तों पर फूलों की बारिश एवं अबीर गुलाल उड़ाते चले जा र...