दुमका, जून 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी। शहर के कई जगहों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। नाले का गंदा पानी दुमका के निचले इलाकों में बसने वालों के घरों में घुस आया। बता दें कि रविवार को सुबह से कड़ाके की धूप खिली थी। करीब 3 बजे अचानक मौसम करवट लेते हुए मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शाम करीब 5 बजे तक रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने से मौसम भी सुहाना हो गया,पर शहर की सड़कों की स्थिति नारकीय बन गई। दुमका शहर के ठेका बाबा रोड में नाले का पानी लबालब भर गया था। इस मुहल्ले के कई घरों में पानी भी घुस आया। घर में पानी घुसने से गृहस्वामी को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना कि नाली निकासी की मांग वे लोग लंबे समय से कर रहे हैं। नाली की समुचित निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति यहा...