दुमका, फरवरी 23 -- दुमका। मेला समिति के रवैया से हिजला गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ आदिवासी सामजिक संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों और सभी संगठनों ने कहा कि आदिवासी के नाम पर मेला हो रहा है, लेकिन कहीं भी मेला समिति की ओर से संताली में बैनर और तोरण द्वार नहीं लगाया गया, जबकि इसके पूर्व वर्ष में लगाया गया था। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...