दुमका, सितम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं संगठन सृजन कार्यक्रम के एआईसीसी द्वारा नियुक्त दुमका जिला के पर्यवेक्षक सूरज सिंह ठाकुर मंगलवार की देर शाम दुमका पहुंचे हैं। उनके साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ब्रजेन्द्र सिंह एवं रियाजुल अंसारी भी पहुंचे हैं। परिसदन में जिला कांग्रेस कमेटी दुमका के सदस्यों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से वार्तालाप भी की। इससे पहले प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने इनका देवघर एयरपोर्ट पर बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि श्री ठाकुर आठ दिवसीय दौरे पर आएं हैं। वे बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसजनों संग जहां बैठक करेंगे, वहीं प्रेस वार्ता भी करेंगे। जिला कमेटी के साथ उनकी बैठक भी तय है। वे शाम के वक्त ए...