भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गुरुवार को दुमका-पटना एक्सप्रेस एक बदमाश ट्रेन में चढ़ गया और एक यात्री के पॉकेट में हाथ डाला। फिर एक महिला यात्री की चेन छीन कर भागने की कोशिश की। यात्री ने शोर मचाया तो वह तेजी से भागा। आरपीएफ के हेड कॉस्टेबल उत्तम सरकार उसे पकड़ने के लिए दौड़े। बदमाश भाग कर छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया। हेड कॉस्टेबल उस बदमाश को यात्री की मदद से पकड़ लिया। गुस्साए यात्री ने उसकी पिटाई कर दी। लेकिन आरपीएफ ने उसे जीआरपी भागलपुर के हवाले कर दिया। हेड कॉस्टेबल ने बताया कि आरोपी मोजाहिदपुर क्षेत्र का रहने वाला है। जीआरपी की टीम मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...