दुमका, दिसम्बर 12 -- दलाही, प्रतिनिधि। दुमका-नाला मुख्य मार्ग के मसलिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोल्हे टोला, श्यामपुर के समीप देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। देर रात करीब 2 बजे कोयला लदा एक तेज रफ्तार एलपी ट्रक (वाहन संख्या जे एच 04 एस 9592) अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार ट्रक गोड्डा के लालमटिया से डीईओ कोयला लोड कर कोलकाता की ओर जा रहा था। ट्रक चालक रहीम अंसारी ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की तेज रोशनी आंखों में चुभ गई, जिसके कारण वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही सड़क पर कोयला फैल गया, जिससे कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही और लोगों को ...