दुमका, जुलाई 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण त्योहार मुहर्रम दुमका जिला में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रविवार को शहर के विभिन्न मुहल्लों से बाजे-गाजे के साथ भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के हर उम्र के लोग शामिल हुए। जुलूस के साथ चल रहा ताजिया लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसे देखने के लिए सभी वर्ग के लोगों की भीड़ लगी रही। दुमका शहर के डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबनी, श्रीराम पाड़ा, लखीकुंडी, खिजुरिया, दुधानी आदि मुहल्लों के इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस में शामिल युवकों द्वारा लाठी, भाला, फरसा, तलवार आदि से अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया गया। ताजिया जुलूस शहर के व...