दुमका, नवम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला में साइबर अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई। पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई के बावजूद साइबर अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है। पुलिस ने एक माह के अंदर करीब 10 साइबर अपराधियों को प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि हाल ही में मसलिया, सरैयाहाट, तालझारी सहित अन्य कई थानों की पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बावजूद साइबर ठगी की जा रही है। पहले जहां जिले में साइबर अपराध की घटनाएं इक्का-दुक्का भी सुनने को आती थी,पर अब हालत यह है कि देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस दुमका पहुंचकर कई अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ भी लेकर चली गई। साइबर अपराधियों के गिरोह में अधिकांश युवा वर्ग के युवक शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...