दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम की कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार से शेल्टर होम खोलने के लिए गाइड लाइन दुमका नगर परिषद को अब तक नहीं आया है। दुमका जिला में आवारा कुत्तों के लिए कोई योजना भी नहीं है और न ही कोई अलग से फंड है। पहले की तरह ही अस्पताल, स्टेडियम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व गली-मुहल्ले में आवारा कुत्तों का झूंड घुमते नजर आ जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दुमका जिला में कोई सुगबुगाहट नहीं है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से यह आदेश जारी किया गया है कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में अब नहीं भेजा जाएगा। आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी और टीकाकरण के बाद उनके मूल स्थान पर छोड़ देना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर परिषद के प्रशासक को कोई फर्क नहीं पड़ा है। दुमका जिला में आवा...