दुमका, जुलाई 18 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका जिला में अलग-अलग हादसों में तीन वृद्ध कांवरियां की मौत हो गई है। तीनों घटना बुधवार की देर रात एवं गुरुवार की सुबह में हुई। पहली घटना दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत हरिपुर के पास नि:शुल्क सेवा शिविर के सीढ़ी से गिरकर बिहार के छपरा जिला के एक 70 वर्षीय वृद्ध कांवरिया की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को देर रात में हुई। बता दें कि हरिपुर के पास ट्रक एसोसिएशन की ओर से नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। इस सेवा शिविर में रहने एवं खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। बुधवार की रात में बिहार राज्य के छपरा जिला के 70 वर्षीय कांवरिया अपने परिजनों के साथ सेवा शिविर में ठहरे हुए थे। देवघर व बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करने के बाद सभी लोग पश्चिम बंगाल के तारापीठ गए थे। तारापीठ में पूजा-अर्चना कर रात में हरिप...