दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका प्रतिनिधि दुमका जिला में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई है,जबकि छह लोग जख्मी हो गए है। सभी घटनाएं शनिवार को शाम में हुई। पहली घटना दुमका के लखीकुंडी के पास बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,जबकि उसके साथ बाइक में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत युवक की पहचान नकटी गांव निवासी बुद्धिलाल हेम्ब्रम के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक घर से मेला देखने के नाम से निकला था,पर वह देर शाम तक लौटकर नहीं आया। बाद में पता चला कि युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। परिजन तुरंत दुमका के पीजेएमसीएच पहुंचे,पर उक्त युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरा युवक गंभीर रूप से जख...