दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका जिला अंतर्गत चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रविवार को 18 परीक्षा केंद्रों में हुई। चौकीदार नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जायजा लिया। उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों से परीक्षा संचालन की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करें l सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुचारु रूप से एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी जिला दुमका की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उत्तर कुंजी से संबंधित यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति या शिकायत ह...