दुमका, नवम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला में बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को बैंक सुविधाओं से जोड़ने एवं मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दुमका जिले के पांच प्रखंडों में विशेष बैंकिंग सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पूर्व में सभी पंचायतों में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित शिविर आयोजित किए गए थे। इसके बावजूद रानेश्वर, मसलिया, गोपीकान्दर, काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा प्रखंडों में अनेक लाभुकों को अब भी केवाईसी, आधार सीडिंग, डीबीटी एवं तकनीकी कारणों से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। उक्त समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा निम्नलिखित तिथियों में...