दुमका, मार्च 8 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिए। जनता दरबार में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए। जिसपर अमल करते हुए मौके पर ही बीडीओ अजफर हसनैन ने 36 आवेदनों का निष्पादित किया। आवेदन में आपूर्ति विभाग से संबंधित आवेदन 09 आधार कार्ड 1, वोटर कार्ड 01, सर्वजन पेंशन 19, मनरेगा 01, आवास से संबंधित 06, जन्म प्रमाण पत्र 1, पेयजल से संबंधित 02 , निवासी 03, जाति 11, आय 09, बीपीएल सत्यापन 03 आवेदन सहित 66 आवेदन में से 36आवेदन को मौके पर ही निष्पादित किया गया। वहीं बाकी 30 आवेदन को निष्पादित हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया। मौके पर अंचलाधिकारी रंजन यादव,थाना प्रभा...