दुमका, दिसम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नवगठित कार्यकारिणी समिति (सत्र 2026-2028) का गठन एवं विस्तार सर्वसम्मति से संपन्न हो गया है। इस अवसर पर दुमका के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, उद्यमियों एवं व्यवसायियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। नई कार्यकारिणी से स्थानीय व्यापार, उद्योग एवं उद्यमिता को नई दिशा मिलने की प्रबल उम्मीद जताई जा रही है। नवगठित कार्यकारिणी समिति में संरक्षक सियाराम घिड़िया, संजय कुमार भालोटिया, प्रवीण कुमार मेहरिया, अध्यक्ष मुस्ताक अली (खोखन दा), सचिव मनोज कुमार घोष, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल (गोयल), उपाध्यक्ष अजित दारुका, पवन कुमार भालोटिया, सुनील कोठरीवाल, संयुक्त सचिव कन्हाई मुकीन, राजेश राउत, सह-कोषाध्यक्ष चंदन भुवनिया, मीडिया प्रभारी कैलाश केशरी, सदस्यगण अजय मोहनका, गोपा...