दुमका, नवम्बर 25 -- शिकारीपाड़ा। लुटियापहाड़ी बादलपाड़ा क्षेत्र मे दुमका खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा अवैध कोयला खदान को जेसीबी मशीन से डोजरिंग कर बंद कराया गया। टीम मे दुमका खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में आठ अवैध कोयला खदान डोजरिंग की गई। बता दे अवैध कोयला खदान पर प्रशासन की लगातार कार्रवाई की जा रही है दो माह में ही यह दूसरी कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मच गई है। बताया जाता है प्रशासन द्वारा लगातार अवैध कोयला उत्खनन पर कार्रवाई से कोयला माफिया का मनोबल काफी हद तक टूटा है जहां सैकड़ो की संख्या में अवैध कोयला खदान पूर्व में चल रही थी अब गिने चुने खदान चोरी छुपे चलाया जा रहा था जिसकी सूचना पर खदान चालू होने की शुरुआती दौर में ही इस कार्रवाई कसर काफी हद तक पड़ेगा। लुटियापहाड़ी,बदलपाड़ा मे कल्याणपुर करीब 8 से 12 कोयला खदाने...