दुमका, दिसम्बर 1 -- दुमका के राधिका लाइन होटल में चार राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना रविवार देर रात में हुई। फायरिंग करने का आरोप दुमका के एक बालू कारोबारी पर है। सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने की तस्वीर कैद भी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...