जमुई, अप्रैल 28 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि कुछ आरोपी भागने में सफल रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बरहट थाना क्षेत्र के सुगुआ महुआ गांव के पास जंगली इलाके में एक युवक को अपहरण कर रखा गया है। वहीं इसके परिजनों से फिरौती की मांग की जा रही है। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया। आरोपियों ने दुमका के साइबर क्राइम का काम करने वाले गौतम को पहले बहला-फुसलाकर दुमका से बुलाया। फिर उसे जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया। अपराधियों ने गौतम के परिजनों से फिरौती मांगी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस क्रम में घायल अवस्था में अपहृत गौतम कुमार उप पप्पू थाना सरैयाहाट जिला दुमक...