दुमका, मई 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में देवघर परिसदन सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में दुमका के जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने विशेष पैकेज की मां की है। जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष को जानकारी देते हुए कहा कि संताल परगना के दुमका राज्य की उपराजधानी है। पर्यटक के मामले में भी काफी आगे है। मसानजोर डैम, मदिरों का गांव मलूटी, सुप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम सहित कई मनोरम स्थल है जिसे विकसित किया जा सकता है। जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इन पर्यटक क्षेत्र को विकसित कर न केवल दुमका की रौनक बढ़ेगी सरकार को भी इससे राजस्व मिलेगा। इसके साथ ही अध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि दुमका पहाडी क्षेत्र होने के इस क्षेत्र का जल स्तर का...