दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका प्रतिनिधि।दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर से दो बाइकों की चोरी हो गई। एक बाइक चोरी मंगलवार की देर रात में हुई,जबकि दूसरी बाइक बुधवार को अहले सुबह में हुई। बाइक चोरी होने की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस पीजेएमसीएच पहुंची और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकालकर खंगाला,पर कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंध में खिजुरिया के बाइक मालिक मो.सुलेमान अंसारी एवं जोगीडीह गांव के बबलू मुर्मू ने नगर थाना में बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बबलू मुर्मू मुफस्सिल थाना अन्तर्गत जोगीडीह गांव का निवासी है। बबलू मुर्मू का बयान है कि वह मरीज को लेकर अस्पताल आया था। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रात करीब 10 बजे जब वह बाहर निकला तो बाइक जिस जगह पर खड़ी की गई थी,उक्त स्थान पर बाइक खड़ी नही...