दुमका, जुलाई 1 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धधकिया गांव स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर से लाखों के जेवरात व मुकुट की चोरी हो गई। यह घटना रविवार की रात में हुई है। मंदिर के पुजारी जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि चोर ने भगवान के चांदी के चार मुकुट सहित सोने-चांदी के सभी गहनों की चोरी कर ली है। उन्होंने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना की पुलिस को दे दी है। बताया जाता है कि अपराधियों ने पुजारी एवं मंदिर की साफ सफाई करने वाली महिला के कमरे को बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह में जब महिला की नींद खुली तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है। उसने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाई। स्थानीय लोग तुरंत जुट गए और दरवाजे को खोला गया। फिर मंदिर के पुजारी के कमरे को खोला गया। बताया कि मंदिर का दरवाजा खुला था और भगवान के सभी मुकुट के अल...