दुमका, अक्टूबर 14 -- चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्तूबर से शुरू हो रहा हैं। परन्तु दुधानी बड़ा बांध तालाब के घाटों की अभी तक साफ-सफाई शुरू नहीं की गई हैं। यहां पर समिति की बैठक भी अभी नहीं हुई हैं। जिसकों लेकर समिति की ओर से जहां अभी कोई तैयारी शुरू नहीं की गई हैं। इस तालाब में गणेश पूजा, मंनसा पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा सहित अन्य पूजा की प्रतिमा व पूजा से संबधित सामानों को डाला जाता हैं। परन्तु अभी तक तालाब की कोई भी घाटों की सफाई नहीं किया गया हैं। एसे तो यह नगर परिषद का क्षेत्र नहीं पड़ता हैं जिसके कारण नगर परिषद की टीम सफाई के लिए नहीं पहुंचती हैं। जिला परिषद के सदस्य चिंता देवी ने बताया कि जिला परिषद के क्षेत्र में हैं। परन्तु तालाब को लेकर कोई फंड़ नहीं हैं। जिसके कारण तालाब की नियमित सफाई नहीं हो सकती हैं। घ...