दुमका, अगस्त 14 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका जिला के निवासी सूरज कुमार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) वारंगल से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने यह शोध कार्य डॉ. के. फ्रांसिस सुधाकर के मार्गदर्शन में पूरा किया। उनका शोध विषय भारतीय बाजार में एमएसएमई के सतत विकास के लिए डिजिटल सहायता पर आधारित था। डॉ. सूरज कुमार का यह शोध कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टिके रहने और आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि भारतीय बाजार में छोटे उद्यम कैसे डिजिटल दुनिया में खुद को स्थापित कर सकते हैं और सतत विकास प्राप्त कर सकते है। डॉ. सूरज कुमार वर्तमान में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में सहायक प्रोफेसर के ...