दुमका, सितम्बर 30 -- दुमका। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर सिविल सोसायटी दुमका ने महासप्तमी से विजयादशमी तक श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुमका के गांधी मैदान में किया। प्याऊ का विधिवत् उद्घाटन दुमका उपायुक्त के पिताजी के द्वारा फीता काट व माता स्वरूपा दो नन्ही बच्चियों पेयजल ग्रहण करवाकर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा उनकी धर्मपत्नी तथा उनके नानाजी व नानीजी के अलावे लगातार 25 वर्षों से दुमका में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र के तावधान में सेवा दे रही बहन बीके जयमाला जिनके मार्गदर्शन में दशहरा में वीरान पड़े रहने वाले गांधी मैदान में भव्य मेला का आयोजन और आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा का प्रवाह दुमका वासियों को माता रानी के कृपा से प्राप्त हुई। साथ ही सिविल सोसायटी द...