बोकारो, जनवरी 10 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बी एन सिंह ट्रॉफी में सुपर लीग का पहला मैच खेला गया। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में बोकारो की टीम ने प्रत्यूष विधु के शानदार शतक व तन्मय कुमार के अर्धशतक की मदद से दुमका की टीम को 9 विकेट से पराजित कर प्रभावशाली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से चैतन्य बीर ने 71, दिव्य कुमार मिश्रा ने 35 व आशुतोष आनंद व सचिन चंद्रपाल ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो की ओर से अस्तित्व भारद्वाज ने 27 रन देकर तीन व धीरज कुमार ने 37 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि तन्मय कुमार, उत्तम कुमार सिंह, सुमित प्रताप सिंह व अर्जुन प्रियदर्शी को ...