दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि।जिला खेल कार्यालय दुमका की ओर से शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नाजिश राणा, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुमका जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं। उनकी जीवनी से युवाओं को ज्ञान, अनुशासन एवं सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जो एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। महोत्सव के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, भाषण, चित्रकला एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभागीय निर्देशानुसार प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धार...