दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। दो बच्चे की मां दीप माला ने झारखंड प्रशासनिक सेवा में 88वां रैंक हासिल कर दुमका जिला का नाम रौशन की है। दुमका प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव गांदो की बहू और जामा आसनसोर गांव की बेटी दीप माला ने अपनी मेहनत, लगन और आत्म विश्वास के बल पर जेपीएससी की परीक्षा में सफल हुई। दीप माला के पिता सिंकदर साह झारखंड मार्केटिंग बोर्ड में कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत हुए है। उनके पति उत्तम कुमार बीएसएनएल रांची में एसडीओ के पद पर कार्यरत है। दीप माला ने दुमका के ज्ञान भारती सैनिक स्कूल से 6 क्लास तक पढ़ाई की। बाद में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में दाखिला हो गया। वहां पर वे मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की। इंटर की पढ़ाई डीएभी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से पूरी की। दीप माला ने बीआईटी मेसरा रांची से बीटेक की प...