दुमका, जुलाई 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा प्रखण्ड रामगढ़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सहेजना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक निराकार समीर सुमन अनुपस्थित पाए गए। इस पर उपायुक्त ने कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। विद्यालय में भवन मरम्मत एवं बाउंड्री वॉल निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। रसोइया के मानदेय भुगतान से संबंधित मामले में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी क्रम में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र सहेजना में दर्ज बच्चों से बातचीत की तथा उनके पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की तथा बच्चों को द...