जमशेदपुर, फरवरी 13 -- गालूडीह क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के दुमकाकोचा गांव में बाघ के पंजों के निशान मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। अबतक बाघ को किसी ने देखा नहीं है, लेकिन पंजे के निशान की पुष्टि वन विभाग द्वारा करने के बाद लोग सहमे हुए हैं। बाघ के दुमकाकोचा के पास होने की सूचना के बाद बुधवार को वन विभाग की टीम ने दिनभर तलाश की। वन विभाग ने मृगी टांड, बासाडेरा डायनमारी समेत अन्य गांव के लोगों को जंगल में न जाने और पशु को भी नहीं छोड़ने को लेकर सचेत किया। जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिन पहले बाघ ने माकुली जंगल में एक बैल का शिकार किया था। उसके बाद उसके झाड़ग्राम की ओर जाने की पुष्टि डीएफओ ने की थी। एक सप्ताह बाद ही बाघ पुन: लौटकर पहले चाकुलिया पहुंचा और उसके बाद फिर मृगी टांड, दुमकाकोचा, बासाडेरा के जंगलों में विचरण कर रहा है, जिसको ...