बस्ती, मार्च 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र दुबौलिया के पूर्व अवर अभियंता राजकेशर सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। दुबौलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर की ग्राम प्रधान शोभावती ने पॉवर कारपोरेशन उप्र के चेयरमैन को भेजे शिकायती पत्र में अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चेयरमैन के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती प्रशांत सिंह ने अधिशासी अभियंता द्वितीय राम नरेश की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन करके शिकायत के सभी बिन्दुओं की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। अवर अभियंता अपनी तैनाती के दौरान काफी सुर्खियों में रहे। उन पर आरोप है कि 200 मीटर केबल खींचकर भरपुरा गांव में एक मुर्गी फार्म पर कामर्शियल कनेक्शन जारी कर दिया। जब इसकी शिकायत हुई तो आनन-फानन में वहां तक लाइन बनाने का आरोप लगा। उपभोक्ता से इस...