जामताड़ा, फरवरी 21 -- फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के बानरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित अति प्राचीन श्री श्री 108 दुबे बाबा मंदिर में आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन कुंजविलास प्रसंग एवं नर नारायण सेवा के साथ हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान ने चार दिनों तक भक्तिमय वातावरण बनाए रखा, जिसमें आसपास के गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस संकीर्तन के अंतिम दिन जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड के हाथधरा गांव के प्रसिद्ध कीर्तन शिल्पी काजल चंद ने अपने मधुर कीर्तन और भजनों से श्रोताओं को घंटों तक मंत्रमुग्ध कर रखा। उन्होंने राधा-कृष्ण की लीला का संगीतमय वर्णन किया और भक्ति भाव से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया। कीर्तन के दौरान गोरांग लीला एवं कृष्ण लीला का जीवंत चित्रण किया गया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।गुर...