गिरडीह, अक्टूबर 14 -- देवरी। देवरी अंचल के असको पंचायत अंतर्गत दुबे बाबा मंदिर परिसर में सोमवार को मुखिया लक्ष्मी देवी एवं बीपीआरओ राधेश्याम राणा की अगुवाई में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दुबे बाबा मंदिर परिसर के पास पूर्व की तरह साप्ताहिक शनिचरी हाट एवं सोहराय मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस सम्बन्ध में बीपीआरओ राणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गिरिडीह उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर उक्त जगह पर साप्ताहिक हाट एवं सोहराय मेला आयोजित करने की सहमति देने की मांग की गई थी। जिसके तहत उपायुक्त के मौखिक आदेश एवं देवरी बीडीओ के निर्देश पर असको मुखिया की अगुवाई में ग्रामीणों की बैठक की गई। जहां सर्वसम्मति से कमेटी का गठन कर पूर्व की तरह यहां शनिचरी हाट एवं सोहराय मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उक्त आयोजन से होनेवाले राजस्व ...