मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामकृष्ण दुबियाहीं पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा सदस्य पद के लिए 15 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार, नीरज कुमार और सिंधु देवी ने नामांकन किया है। शनिवार को नामांकन को अंतिम दिन है। 15 सितंबर को जांच एवं स्क्रूटनी होगी। 17 सितंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान 25 सितंबर की सुबह सात बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। उसी दिन प्रखंड कार्यालय में मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...