मऊ, मई 22 -- मऊ। फतेहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबारी के धूस पुरवा में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसमें से सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य और शुद्ध पेयजल की है। ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए हर घर नल जल योजना के तहत बोरिंग कराने के बाद भी अबतक उसका लाभ नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगभग ढाई दशक पूर्व बना एएनएम सेंटर भी खंडहर में तब्दील हो गया, जबकि नया बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी ताला बंद रहने से ग्रामीणों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है। इन समस्याओं के बाबत ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मधुबन तहसील अंतर्गत फतेहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबारी के धूस पुरवा में ग्रामीणों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची। हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर ...