दुमका, जुलाई 12 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट मुख्य चौराहा में सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी राहुल कुमार सानू ने शनिवार को दूसरा नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का शक्त हिदायत दिया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों से इसबार अन्तिम चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन के अंदर सड़क से अतिक्रमण हटा लें। एक भी दुकान सड़क पर लगा हुआ नहीं रहना चाहिए। यदि आदेश का पालन नहीं हुआ तो बुलडोजर चलवाकर प्रशासन कार्यवाही करेगी। बताये कि अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी द्वारा पहला नोटिस पिछले महीने दिया गया था। लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को तीन जुलाई को अंचल कार्यालय बुलाकर अतिक्रमण मुक्त करने को कहा। फिर भी सड़क से अतिक्रमण नहीं हटा। उसके बाद शनिवार को दूसरा नोटिस जारी कर ...