साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- साहिबगंज। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ने साहिबगंज जिला का कमान एक बार फिर से बरकतुल्लाह खान को सौंपा है। बरकतुल्लाह खान को दुबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मंगलवार को शहर स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाभर से आए कांग्रेसजनों ने बरकतुल्लाह खान का भव्य स्वागत किया। कांग्रेसजनों ने फूलमालाओं एवं शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। मौके पर कईयों ने कहा कि बरकतुल्लाह खान के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार जिला में बढ़ा है। केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षकों से मिलकर ज्यादातर कांग्रेसजनों ने बरकतुल्लाह खान के पक्ष में अपनी राय रखी थी और नतीजा हैकि उन्हें दुबारा कमान सौंपा गया। सभी ने उममीद जतायी की वे आगे भी ऐसे ही कांग्रेस को आगे ले जाने का काम करते...