समस्तीपुर, सितम्बर 23 -- मोहिउद्दीननगर। क्षेत्र में कलश स्थापन के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो गई है। दुबहा पंचायत के बोचहा घाट पर पहली बार दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई है। इसको लेकर सोमवार को पंचायत के हर वर्ग से हजारों की संख्या में जनसैलाव शोभायात्रा में उमड़ पड़ी। महमद्दीपुर के समीप दुबहा टावर चौक के समीप से कन्याएं कलश में जल भर कर बोचहा घाट मंदिर प्रांगण तक पहुंची। जगह जगह लोगों ने इस परंपरा की नई शुरुआत का स्वागत किया। इसी प्रकार सिवैसिहपुर मठ से ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच धार्मिक ध्वज और जयकारों से पूरा मार्ग गूंज उठा। जो बाबा जलेश्वर मंदिर स्थित घाट से कन्या जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची। बोचहा, आनंदगोलवा आदि स्थानों से भी अलग अलग शोभायात्रा निकाली गई। हाई स्कूल बोचहा के प्रांगण स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीधाम वृन्दावन से पधारे कथ...