समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- पूसा। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के दुबहा-ढ़ोली स्टेशन के बीच (55/34 किमी) रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात क्षत-विक्षत शव को रेलवे पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन से आरपीएफ के एएसआई सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय सदल बल समेत मुजफ्फरपुर की जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना रविवार की देर रात पूसा स्टेशन को मिली। रेलवे पुलिस के अनुसार युवक करीब 35 वर्ष के आसपास का लग रहा था। बाल काला था। पैर में कीचड़ लगा बताया गया है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...