नई दिल्ली, मई 29 -- काफी सारे लड़कों की प्रॉब्लम उनका दुबलापन होता है। खासतौर पर यंग एज में जब वो हैंडसम और डैशिंग दिखना चाहते हैं तो उनकी कमजोर फिजिग उनके कॉन्फिडेंस लेवल को भी कम कर देती है। ऐसे में सही कपड़े का चुनाव करें। जिससे आसानी से आप हेल्दी और फिट नजर आएंगे। साथ ही हैंडसम वाला लुक भी मिलेगा। तो चलिए जानें कपड़े चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखे।चुनें ऐसी शर्ट शर्ट पहनना चाहते हैं तो प्लेन शर्ट को पहनना इग्नोर करें। इसकी बजाय हॉरिजोंटल डिजाइन या आड़ी-तिरछी डिजाइन के प्रिंट को चुनें। इस तरह की डिजाइन वाली शर्ट पहनने पर बॉडी को थोड़ा हैवी लुक वाला इल्यूजन मिलेगा और आप ज्यादा फिट एंड हैंडसम नजर आएंगे।टीशर्ट चुनते समय भी रखें ख्याल टीशर्ट तो सभी लड़के पहनते हैं। लेकिन वहीं गोल गले के प्लेन या कुछ खास स्लोगन डिजाइन के टीशर्ट पहन रहे त...