नई दिल्ली, मई 23 -- कहीं आपको भी तो यह नहीं लगता कि आप दुबली हैं, आपका वजन हमेशा नियंत्रण में रहता है तो आपको कभी दिल की बीमारी नहीं होगी? अगर ऐसा है तो डेली मेल में प्रकाशित सेहत की इस खबर पर नजर डाल लें। अमेरिका की डॉक्टर मेयरो फिग्योरा ने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो डाला है, जिसे अब तक ढाई लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में वे यह कहती नजर आ रही हैं कि देखिए, मैं कितनी दुबली-पतली हूं, स्वस्थ भी लगती हूं। तो आपको क्या लगता है, मुझे दिल की बीमारी नहीं हो सकती? अगर ऐसा है तो आप गलत समझ रहे हैं। सिर्फ मोटे लोगों को ही नहीं, पतले लोगों को भी दिल संभालना पड़ता है। सही खानपान के साथ, डॉक्टर मेयरो तीस साल के बाद मांसपेशियों के रखरखाव और हर दिन व्यायाम को जरूरी मानती हैं। मैकिन्से एंड कंपनी के 'वीमन इन द वर्कप्लेस' अध्ययन के मुताबिक हमा...