बांका, अगस्त 26 -- दुबराजपुर में तीन दिवसीय विषहरी पूजा के आयोजन से माहौल हुआ भक्तिमय पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि लौढ़िया खुर्द पंचायत के दुबराजपुर गांव स्थित विषहरी माता के मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक पूजा रविवार से शुरू हो गया है।पूजा के आयोजन से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है।सोमवार को आयोजन के दूसरे दिन भी माता की पूजा अर्चना परंपरागत तरीके से धूमधाम से की गई।रात में बिहुला और बाला का विवाह कराया गया।जहाँ सोमवार की रात धूमधाम से बाला के बारात का स्वागत किया गया।आयोजन को लेकर माता के मंदिर को आकर्षक तरीके से रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।पूजनोत्सव में शरीक होने व दर्शन पूजन के लिए आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।मंदिर के महंथ सह पुजारी रामेश्वर मंडल ने बताया कि मंगलवार को माता का विसर्जन पूजा संपन्न कर विधि वि...