बांका, मई 10 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र के दुबराजपुर बहियार से पटवन के लिए खेत में लगाया गया दो किसानों के सबमर्सिबल मोटर पंप चोरी होने का मामला सामने आया है।चोरी की घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।बहियार में खेत के पटवन के लिए लगाए गए दो किसानों के सबमरसेबुल पंप हरिपुर निवासी सरजू परैया एवं दुबराजपुर निवासी भोला यादव का मोटर गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।दोनों किसानों ने बताया कि रात में मोटर से मूंग की फसल में पानी दिया जा रहा था।थोड़ी देर के लिए दोनों किसान अपने घर गए थे।कुछ देर बाद जब वे लोग घर से लौटे तो देखा की बोरिंग से मोटर गायब है।इसी बीच अज्ञात चोरों ने बोरिंग से मोटर निकाल कर चलते बना।हलांकि,दोनों किसानों के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।वहीं दूसरी और बहियार से मोटर पंप ...