घाटशिला, अगस्त 20 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के दुबराजपुर गांव के महिला और पुरुषों ने विगत दो दिनों में श्रमदान कर सड़क किनारे उगी जंगली झाड़ियों की एक किमी तक साफ-सफाई की। महिलाओं ने कहा कि भंडारू गांव की सीमा से दुबराजपुर गांव तक कच्ची सड़क किनारे झाड़ियां उग आने से सड़क पर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अक्सर सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी, इसे देखते हुए गांव की महिलाओं ने श्रमदान कर सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई करने का निर्णय लिया और रविवार और सोमवार को गांव के लोगों ने श्रमदान कर सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई की है। श्रमदान में नियती हांसदा, पार्वती मांडी, रेशम मांडी, दुलारी मांडी, छितामनी किस्कू, गुरूवाली किस्कू, सुनीता हांसदा, ठाकुरमनी मांडी, ...