लखनऊ, जून 13 -- कार्रवाई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए ने शुक्रवार को शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। प्रवर्तन टीम ने दुबग्गा क्षेत्र में पांच अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं, मोहनलालगंज के खुजौली में एक अवैध निर्माण सील किया गया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि एसएचएम हॉस्टिपल एंड रिसर्च सेंटर के पास लगभग 2,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। वहीं लीलाखेड़ा में लगभग 5,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। लीलाखेड़ा में सिद्धेश्वर मंदिर के पास लगभग 2,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा दुबग्गा के बनियाखेड़ा में लगभग 10,000 वर्गमीटर में अवैध रूप से प्लॉटिंग करा रहे थे। वहीं, श्रवण कुमार व अन्य बनियाखेड़ा में लगभ...