लखनऊ, जुलाई 17 -- दुबग्गा डिवीजन के मीटर रीडरों ने गुरुवार को वेतन कटौती किये जाने के विरोध में काकोरी के चिलौली आउटर रिंग रोड अंडरपास के पास प्रदर्शन किया। दुबग्गा डिविजन अंतर्गत दुबग्गा, शकुंतला, सरोसा एफसीआई, खुर्रमपुर, बसंतकुंज उपकेंद्र में तैनात करीब 50 संविदा कर्मचारी मेसर्स इनवेन्टिव साफ्टवेयर सोल्यूसंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से कार्यरत हैं। इन सभी कर्मचारियों को जून माह का निर्धारित वेतन 11,300 से कम दिया गया। जबकि सभी कर्मचारी पूरे महीने नियमित रूप से ड्यूटी कर रहे हैं। किसी को 06 हजार तो किसी को साढ़े सात हजार किसी को पांच हजार रुपये दिए गए। इससे सभी कर्मियों में गुस्सा है। मीटर रीडर संदीप सिंह, संजय, जयकरन यादव, करन वर्मा, सचिन कुमार, प्रेम प्रकाश, चंदन यादव, सुरेंद्र, अभिषेक, अजीत कुमार, शुभम गौतम, शैलेंद्र वर्मा, शशि...